भाजपा शहर मंडल की बैठक संपन्न, विधायक गौतम ने दिया विकास का भरोसा

भाजपा शहर मंडल की बैठक संपन्न, विधायक गौतम ने दिया विकास का भरोसा
Spread the love

Ajmer / Kekri | भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नगर परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने की।

विधायक गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं बूथ प्रमुखों की समस्याएं सुनते हुए त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

₹100 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा

विधायक गौतम ने आगामी विकास योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कहा कि केकड़ी शहर में ₹100 करोड़ से अधिक के कार्य प्रस्तावित हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • नया रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन पूर्ण
  • नया रोडवेज बस डिपो शीघ्र शुरू होगा
  • चारभुजा मंदिर के पास स्थित बड़े तालाब का सौंदर्यीकरण ₹50 करोड़ की लागत से होगा
  • पोकी नाड़ी से नायकी तक जयपुर रोड का सौंदर्यीकरण जल्द प्रारंभ होगा
  • रोडवेज बस स्टैंड का पुनःविकास

संगठन और सामाजिक समरसता पर भी फोकस

बैठक में जिला महामंत्री राय चंद बागड़ी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के आयोजन की जानकारी दी, जबकि जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता बताई।

विधायक ने शहर के प्रमुख मुद्दों जैसे सड़क, सफाई, जलापूर्ति और ट्रैफिक समस्या पर भी त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान

विधायक गौतम ने भाजपा शहर मंडल की नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।

बैठक में जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, राजेंद्र चौधरी, भैरूलाल साहू, धनराज चौधरी, सुरेश बैरवा, मंजू गर्ग, कैलाश चौधरी, रामनिवास तेली, अनिल राठी, कन्हैयालाल जैतवाल, रामदेव माली सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *