जिला प्रमुख ने जनसुनवाई कर किया आमजन की समस्याओं का निस्तारण भिनाय सरपंच संघ ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन |

Spread the love

जिला प्रमुख ने जनसुनवाई कर किया आमजन की समस्याओं का निस्तारण

भिनाय सरपंच संघ ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

आवाज राजस्थान की
———-‘
अजमेर। जिला प्रमुख सुशील कवर पलाड़ा की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में प्रार्थी बच्छराज जाट, अध्यक्ष, सरपंच संघ, भिनाय ने अवगत कराया कि पंचायत समिति भिनाय के विकास अधिकारी ने नरेगा श्रमिको की उपस्थिति को एम.एम.एस. के जरिये कराने का आदेश निकाला है। नरेगा श्रमिको को ना तो प्रशिक्षण दिया गया है ओर ना ही उनके पास मोबाईल है। अजमेर जिले में सिर्फ भिनाय पंचायत समिति में ही यह आदेश निकाला गया है। प्रार्थी ने एम.एम.एस. से उपस्थित को स्थगित कराने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी पुरणमल रेगर, पंचायत समिति सदस्य, भिनाय ने ग्राम देवलियांकला में नरेगा से संबंधित अनियमितताओ से अवगत कराया है कि उन्होनें बताया की सरपंच देवलियाकंला जब भी प्रशासनिक दवाब आता है तो नरेगा चला देते है जिसके कारण 100 दिन के रोजगार का आकड़ा प्रतिवर्ष अपूर्ण रह जाता है। वार्ड मेम्बर ही मेट बनकर कार्य करवाता है एवं स्वयं के परिजनो का नाम चलाते हुये बाकी श्रमिको को बेरोजगार कर रखा है। मस्ट्रोल ग्राम पंचायत में नही देकर कही ओर दे देते है। प्रार्थी ने ग्राम देवलियाकलां में अनियमितताओं की जाॅच करवाकर कानूनी कार्यवाही करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी समस्त ग्रामवासी खेड़ी ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम पंचायत गुढाखुर्द के अन्दर केवल गुढाखुर्द के लोगो का ही नाम है बाकी ग्रामों के एक भी आवेदक का नाम सूची में नही है। प्रार्थीगण ने इसकी जाॅच करवाकर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी ग्रामवासीगण बांसेली ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बांसेली में वर्तमान में सामुदायिक भवन बना हुआ है जो की खाली है। यह भवन उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु सुविधाजनक है। प्रार्थीगण ने उप-स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण पंचायत के हैडक्वाटर ग्राम बांसेली जिला अजमेर में ही करवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी रणजीत सिंह निवासी मोतीसर ने अवगत कराया कि प्रार्थी द्वारा घरेलू कनेक्षन हेतु मांग पत्र जारी किया गया जिसकी राषि 3900/- रू. जमा करवा दी गई लेकिन राषि जमा कराने के बावजूद आज दिनांक तक कनेक्षन नही दिया गया है। प्रार्थी ने कनेक्षन दिलवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी रमन सिंह निवासी मोतीसर ने अवगत कराया कि उसके 7.5 हार्स पावर का कृषि कनेक्षन चालू है। प्रार्थी के ट्रान्सफार्मर से आॅयल भी चोरी हो चुका है जिसकी सूचना सहायक अभियंता पुष्कर को दी जा चुकी है व पुलिस थाना पुष्कर में भी एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा चुकी है। प्रार्थी ने सहायक अभियंता पुष्कर से ट्रान्सफार्मर दिलवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी गीता देवी, जिला परिषद सदस्य, अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बबायचा के ग्राम हासियावास में 10 वी तक स्कूल है। जिसमे टीचर की कमी है। प्रार्थी ने विद्यालय में टीचर लगवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी स्वराजसिंह राठौड़ निवासी पदमपुरा ने अवगत कराया कि खसरा संख्या 633, 632, 643, 177 जो कि वर्तमान में अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम है, पुराने रिकाॅर्ड के हिसाब से यह प्रार्थी के नाम थी। अब इस भूमि पर ग्राम पंचायत चाचियावास के सरपंच, उपसरपंच एवं सदस्यो ने राजनीतिक साजिश के तहत ग्रामीण आबादी में आवंटित करवा ली गई जो कि गलत जगह आवंटित करवाई गई है। 10-15 दिन पहले ख.न. 632 पर अवैध कब्जा करवाकर चार दिवारी करवा दी गई है। प्रार्थी ने भूमि का आवंटन निरस्त करने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी पृथ्वी पाल सिंह निवासी सावर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के प्लाॅट के पास कृषि भूमि पर दूसरी काॅलोनी स्थित है जिस पर धर्मराज जैन का प्लाट है। धर्मराज जैन ने प्रार्थी के रास्ते के तरफ अपनी दीवार तोड़कर गेट लगा दिया है। प्रार्थी ने प्लाॅट के सामने सीसी रोड नही बनवाने, सुरक्षा दीवार नही तोड़ने, हेतु निवेदन किया प्रार्थी मिश्री काठात निवासी ब्यावर ने अवगत कराया कि ग्राम रूपनगर के सरपंच मेहबूब खान पुत्र श्री सुबान खान फर्जी बी.पी.एल. कार्ड बनवाकर राज्य सरकार से अवैध तरीके से खाद्य सुरक्षा योजना में गेहू प्राप्त कर रहा है। प्रार्थी काठात ने सरपंच को पद से हटाने, सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने, खाद्य सुरक्षा योजना की रिकवरी की जाकर बी.पी.एल. कार्ड को निरस्त किये जाने हेतु निवेदन किया है। प्राथीया श्रीमती सुमित्रा यादव ने पटवार हल्का लोडियाना के खाता नं. 289 का नामान्तरण रूकवाने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थीया प्रतिभा वर्मा ने अवगत कराया कि प्रार्थीया के पिता कैलाश चन्द्र वर्मा के मो.नं. से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोवा के डी.जी.पी. मुकतेष चन्द्रा की फेक आई.डी. बनाकर उसका गलत उपयोग किया है। जिस प्रकरण में गोवा हाईकोर्ट से प्रार्थीयां के परिवार को नोटिस दिया गया है। प्रार्थीयां ने अवगत कराया कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण यह केस लड़ने में असमर्थ है। केस के चलते बार-बार गोवा आना जाना पड़ता है जो कि प्रार्थीयां के परिवार की आर्थिक स्थित के चलते संभव नही है। प्रार्थीया ने अज्ञात अपराध जो कि उन्होने नही किया है से निजात दिलवाने हेतु निवेदन किया है। प्राप्त प्रकरणांे पर सुशील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाही करते हेतु सक्षम अधिकारीयों को परिवेदनाओं का निस्तारण कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
बैठक में नन्दाराम मूंड, प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य, जितेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, किरण रायपुरिया, दिलीप पंचार, जिला परिषद सदस्य, अजमेर, जगदीश गौरा, जिला परिषद सदस्य, कैप्टन प्रीतम सिंह, जामोला, ले. मनोहर सिंह, मायला, माणक, सरपंच, मायला, सहित मुरारी लाल वर्मा, कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, जितेन्द्र सिंह शक्तावत अति. निदेशक, कृषि, पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, अंजना शुभम, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा, अजमेर, कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), जिला परिषद, अजमेर हरीश वरनजानी, अधिषाषी अभियन्ता (निर्माण), जिला अजमेर, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता (आर.डी), जिला परिषद, अजमेर, डाॅ. सम्पत सिंह जोधा अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
8112213839


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *