शाहपुरा में एस. के.फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच का शुभारंभ।

शाहपुरा में एस. के.फाइनेंस लिमिटेड ,(SME)ब्रांच का शुभारंभ।
शाहपुरा, 7 फरवरी। एस .के .फाइनेंस लिमिटेड SME की स्थानीय ब्रांच का शुभारंभ शुक्रवार को सिन्धी कॉलोनी में हुआ। इस मौके पर जोनल हैड आशीष मिश्रा ,जोनल हैंड क्रेडिट विकास गुप्ता ,स्टेड हैंड रोहित शर्मा स्टेट हैंड क्रेडिट अशोक शर्मा ,क्लस्टर मैनेजर विकास माहैश्वरी ,एरिया हैंड शोभा लाल कुमावत , एरिया क्रेडिट मैनेजर विजेन्द्र सिंह,
ब्रांच मैनेजर श्रवण गुर्जर,मोनू गाडरी , क्रेडिट मैनेजर राघवेन्द्र सलारपुरिया चैन सिंह ने रिब्बन काटा।
ब्रांच सेल्स ऑफ़िसर महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया की अब हमारी कम्पनी ग्रामीण इलाकों में भी आसान होम-लोन सुविधा को लेकर कम से कम काग़ज़ी कार्यवाही और कम ब्याज दर में लोन उपलब्ध करवा रही है जो की सभी के लिए अपने घर का सपना साकार करने के लिए कटिबद्ध है कार्यक्रम में एस. के . फाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक ,श्रवण गुर्जर, मोनू गाडरी ,क्रेडिट मैनेजर राघवेन्द्र सलारपुरिया,चैन सिंह,सेल्स ऑफ़िसर कैलाश कुमावत , महिपाल सिंह राठौड़,अशोक खटीक,कपिल पाराशर , भागचंद कुमावत,पिन्टु खटीक,सहित शाहपुरा शहर की सभी फाइनेंस कम्पनी से जुड़े से कर्मचारी उपस्थिति रहे ।